mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / स्वच्छता में शहर को अव्वल लाना है – विधायक चेतन्य काश्यप

                 महापौर और नगर निगम के अमले से की चर्चा

रतलाम 17,सितम्बर (ई ख़बर टुडे)। शहर को स्वच्छता में अव्वल लाना है। इस काम में नगर निगम की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसे पूरा करने में इस बार कोई कसर बाकी न रह जाए। शहर की सड़कों की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन भी आ गई है। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने देर शाम महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक में कही।

विधायक श्री काश्यप ने शहर की स्वच्छता के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा की। शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होने कहा कि शहर में कचरा एकत्र करने वाले जो वाहन खराब है, उन्हे ठीक कराया जाए और जो वाहन पूरी तरह से खराब हो चुके है, उनके स्थान पर नए वाहनों का प्रबंध किया जाए, जिससे कि नियमित रूप से घरों से कचरा उठ सके। शहरवासी कचरा इधर-उधर न फैंके इसके लिए जहां जरूरत हो उस क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाए।

बैठक के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने नगर निगम अधिकारियों अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि नगर निगम की कार्यप्रणाली से आमजन परेशान नहीं होने चाहिए। हमें अपनी कार्यशैली में सुधार लाना होगा, जिससे आमजन को राहत मिले और नगर निगम की साफ-स्वच्छ और बेहतर छवि आमजन के बीच जा सके। बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत, सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास, श्याम सोनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button