December 24, 2024

रतलाम / दो जुड़वाँ बच्चो की मौत का मामला सुलझा, पति व सास ने बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं किया, नाराज मां ने ही दोनों बच्चों की हत्या कर रची झूठी कहानी, पति व पत्नी गिरफ्तार

IMG-20241122-WA0012

रतलाम,22 नवम्बर (इ खबर टुडे)। माणकचौक थाना अंतर्गत हुई दो दिन पूर्व हुई दो मासूम बच्चो की पानी में डूबने से मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पति व सास ने बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं करने पर नाराज मां ने अपने ही दोनों बच्चों की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर झूठी कहानी रच दी थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर माँ और उसका सहयोग करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी अमित कुमार ने आज प्रेस वार्ता कर दो मासूम बच्चो की मौत की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इरशाद कुरेशी ने थाने पर सूचना दी थी कि मेरे मकान के उपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले आमिर कुरेशी व उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान के द्वारा अपने जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा उम्र 4 माह की पानी की टंकी मे मां के हाथ से गिर जाने के पश्चात पानी मे डुबने से मौत हो जाने से आमिर ने बच्चो को पानी की टंकी से निकालकर शैरानीपुरा कब्रस्तान मे दफना दिया गया है। सूचना पर माणकचौक थाना में प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की वास्तविकता के खुलासे के लिए अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया एंव एफ.एस.एल अधिकारी अतुल मित्तल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये साक्षियो एंव आस पास के निवासियो के बयान, भौतिक एंव वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच की । मृतक बच्चों के शवो को निकालने हेतु एस.डी.एम को पत्र भेजकर तहसीलदार रिषभ ठाकुर की उपस्थिति मे शैरानीपुरा कब्रस्तान से जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा के शव को निकालकर मेड़ीकल कॉलेज रतलाम मे पी.एम. करवाया गया। पी.एम.रिपोर्ट में पी.एम.कर्ता डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण DEATH DUE TO ASPHYXIA AS RESULT OF DROWINING होना लेख किया गया है। सबूतों, मृतक बच्चों के माता पिता एवं परिजनों के कथन, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों आदि के आधार पर जांच करने पर यह तथ्य सामने आए कि मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों को संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी।

एसपी श्री कुमार ने कहा कि मुस्कान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दो दिन पूर्व मंगलवार को मोहल्ले में गमी होने से मेरे घर पर सास आई हुई थी, यह लोग जब जाने लगे तो मुस्कान ने उसके पति से कहा कि कोई तो यहा रूक जाओ क्योकि मै इन बच्चो को अकेली संभाल नहीं पाउंगी। फिर भी यह लोग चले गये, मुस्कान ने अपने कथन में बताया कि पहले भी कई बार मैने मेरे पति से कहा कि बच्चे संभालने में मुझे दिक्कत होती है तुम मेरा सहयोग नहीं करते हो आज भी मेरे पति ने मेरी बात नहीं मानी मै बहुत चिढ़ गई थी, तो मैने सोचा कि दोनो बच्चो को खत्म कर देती हु तो समस्या खत्म हो जायेगी।

मुस्कान ने कहा मेरा एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दुसरा झुले में था तो मैने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला और बाद में दुसरे बच्चे को भी उसी सिंटेक्स की पानी की टंकी में डाल दिया और मेरे पति को फोन लगाया कि दोनो भाई बहन घर मे नही है। मेरा पति तथा उनके दोस्त बिलाल आदि घर आये। उन्होने बच्चो को ढुढां मैने नही बताया कि बच्चे कहा है। फिर उन्होने पानी की टंकी मे से बच्चो को निकाला ओर कमरे मे रखा। उल्टा करके पीठ दबाई उनके मुंह से पानी निकाला। परन्तु वह जिन्दा नही थे मर गये थे। फिर मेरे पति ने आटो को बुलाया तथा दोनो बच्चो को लेकर मेरे ससुराल शेरानी पुरा लेकर चले गये दोनो बच्चो को वही शैरानियो के कब्रस्तान के पिछे स्थित कब्रस्तान मे दफना दिया।

पूरी जांच के दौरान आरोपी मुस्कान उर्फ पम्मी पति आमिर कुरैशी 25 वर्षीय नि. मदिना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कालोनी व आमिर पिता हुसैन कुरैशी 30 वर्षीय मदिना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कालोनी के द्वारा हसन पिता आमिर कुरैशी 04 माह व फातिमा पिता आमिर कुरैशी 04 माह की हत्या कर बच्चो को कब्रस्तान में दफनाये जाने का गंभीर अपराध में लिप्त होने से दोनों आरोपी आरोपी मुस्कान और पति आमिर कुरेशी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी
मुस्कान उर्फ पम्मी पति आमिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मदिना मस्जिद के पिछे रतलाम
आमिर कुरेशी पिता हुसेन कुरेशी उम्र 30 वर्ष निवासी मदिना मस्जिद के पिछे रतलाम

हत्या की गुत्थी सुलझाने में एफ.एस.एल अधिकारी अतुल मित्तल,निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गड़रिया थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ व उप निरी. दीपक डामोर,उप.निरी. प्रवीण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठोर, प्र.आर.मीना राठौर, कार्य.वा.प्र.आर. अमित त्यागी, कार्य.वा.अमिरचन्द, कार्य.वा.कैलाश परमार ,म.आर. हेमलता पुरोहित ,म.आर.मेघा राणा, म.आर.रसना, म.आर.वर्षा कैथवास,आर 828 संदिप शर्मा, आर.मुकेश गणावा, आर.हरिओम आकोदिया, आर.चन्द्रर मार्को ,आर.विरेन्द्र बारोठ,आर.मुकेश कुमावत थाना माणकचौक रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds