कारोबार

Mahindra Scorpio N:Mahindra Scorpio N काCarbon edition हुआ लॉन्च, जाने कीमत सहित खासियत

भारत में एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को काफी अधिक पसंद किया जाता है। कंपनी की तरफ से ऑफर की जाने वाली महिंद्र स्कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन को लांच कर दिया है, इसमें क्या खास बात है इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है आईए जानते हैं इस आर्टिकल में।

Mahindra Scorpio N carbon edition

महिंद्रा की तरफ से स्कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से सामान्य वर्जन के मुकाबले कार्बन एडिशन को फुल ब्लैक थीम पर उतारा गया है। एसयूवी के नए एडिशन को सिर्फ टॉप वैरियंट z8 और z8 एल में ही दिया गया है।

स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन खास बात

महिंद्रा कंपनी की तरफ से स्कॉर्पियो एंन के ब्लैक एडिशन में कार्बन थीम की एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी दिया गया है। एक्सटीरियर में एसयूवी में 18 इंच पियानो ब्लैक एलॉय व्हील्स, डायरेक्टर गलवेनो फिनिश रूफ रेल, हैंड लैंप, टेल लैंप, डोर हैंडल में स्मोक्ड क्रोम फिनिश, इंटीरियर में डुएल टोन थीम की जगह सिर्फ ब्लैक थीम दिया गया है।

स्कॉर्पियो एंन कार्बन एडिशन इंजन

इस एसयूवी में 2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का ही उपयोग किया गया है। इसमें ब्लैक एडिशन में मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है एसयूवी के कार्बन एडिशन में 4wd के विकल्प को भी दिया है।

Mahindra Scorpio n carbon addition features

Mahindra Scorpio n Karbon Edison में कंपनी की तरफ से हिल होल्ड, सी,एबीएस,डीडीडी, पार्किंग सेंसर,इएस सी, एयरबैग, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, आइसोपिक्स चाइल्ड एंकरेज,ई काल, आइसोपिक चाइल्ड एंकरेज, इंजन स्टार्ट स्टॉप, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जॉन एसी, 12 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, एंड्रेनोक्स,17.78 सेंटीमीटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंटक्लस्टर, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले ,इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, स्टीयरिंग कंट्रोल्स ,चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन फ्रंट और रीयर कैमरा पुश बटन स्टार्ट, सनरूफ हाई ग्लास ,सेंटर कंसोल ,एलइडी लाइट्स इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं।

स्कॉर्पियो एन प्राइस

महिंद्र स्कॉर्पियो के कार्बन एडिशन की शोरूम कीमत 19.19 लख रुपए रखी गई है. इस एडिशन के टॉप वैरियंट की कीमत 24 लाख 89 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत है।

Related Articles

Back to top button