main
Road accident/मुरैना के अंबाह से इंदौर की ओर जा रही कार डिवाइडर से टकराई, दो की मौत
देवास06अक्टूबर(इ खबर टुडे)। एबी रोड पर चिड़ावद के पास मुरैना के अंबाह से इंदौर की ओर जा रही कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई।
इंदौर का परिवार सवार था कार में दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना आई है। बताया जाता है कि इंदौर निवासी वैशाली व्यास, भाई गौरव, भाभी श्रद्धा और भतीजा सोमदत्त कार में सवार थे।
कार अनियंत्रित होकर टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिड़ावद के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चारों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में दो को मृत घोषित किया
अस्पताल में वैशाली और सोमदत्त को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गौरव व श्रद्धा को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया है। इधर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए गए।