December 24, 2024

Crime news:बंधक बनाया सराफा व्यापारी को , मारपीट कर ले गए करोड़ों के गहने

loot

सीधी,03 जुलाई (इ खबरटुडे)। सीधी जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सराफा व्यापारी को बंधक और प्राणघातक हमला कर आरोपित करोड़ों के सोने चांदी के सामान के साथ नकद रुपये डकैती कर ले गए हैं। वारदात को अंजाम दे रहे सभी आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए

घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली पास की है। घटना देररात की बताई गई है। घटना की जानकारी लगते ही पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक, अंजू लता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतीश मिश्रा थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद है। गीता ज्वेलर्स जिसकी दुकान है वह पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष मझौली रह चुकी हैं।

मझौली बाजार में स्थित गीता ज्वेलर्स के संचालक मोहन सोनी ने बताया कि घर के सामने दुकान है और पीछे आवास है। रोजाना की तरह व्यापार कर रात में हार्दिक उर्फ सूरज दुकान में जाकर सो रहा था बाकी घर के लोग दुकान के पीछे घर में सो रहे थे। दुकान और घर के बीच में चल रहे निर्माण कार्य के कारण जगह थी।

इसी दुकान के पीछे के रास्ते से दरवाजा तोड़कर शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे 5 से 6 की संख्या में लोग घुसे और हार्दिक उर्फ सूरज को बंधक बना लिए इतना ही नहीं उसका मारपीट के दौरान हाथ और पैर टूट गया है वहीं सिर पर गंभीर चोट आई है। बताया गया है कि दुकान में रखें करीब एक लाख रुपये नकद, करीब 3 किलो सोना, क़रीब 50 किलो चांदी लेकर फरार हो गए हैं।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ आसपास थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को तैनात कर पुलिस पतासाजी में जुट गई है। अंजूलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान में घुसकर मारपीट करने के बाद नगद और सोने चांदी के सामान आरोपित ले गए हैं। पुलिस मौके पर है जांच की जा रही है जल्द ही आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds