December 24, 2024

Crime news: गैंगेस्‍टर अयूब ने उगला सीवान से लड़कों के लापता होने का राज, बोला-टुकड़े कर नदी में फेंक दी थी लाश

ayyub

पटना,04जनवरी (इ खबर टुडे)। सीवान के तीन युवकों के लापता होने की घटना की गुत्थी सुलझ गई है। नगर पुलिस ने सोमवार को इस घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपहरण करने के बाद तीनों युवकों की हत्या कर उनके शव को टुकड़े करके नदी में डाल दिया गया था।

पूर्णिया के बायसी से गिरफ्तार अयूब खान से पूछताछ के दौरान घटना की सच्चाई खुलकर सामने आयी है। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो वाहन सफारी व बोलेरो और नदी किनारे झाड़ी में छिपाकर रखे लोहे के दो दबिया बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अयूब खान के बताए गए कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर साक्ष्य ढूंढ़ने का प्रयास किया। बावजूद इसके कांड का पर्दाफाश पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि अयूब खान का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ बिहार, उप्र व उड़ीसा राज्य में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती सहित अपहरण का कुल 42 मामले दर्ज हैं।

सिसवन सरयू नदी में कपड़े व जूते मिले
अयूब खान ने बताया है कि बड़हरिया के बीबी बंगरा में नशीला पदार्थ पिला तीनों युवकों को अगवा किया था। बाद में उनके गले में गमछा कसकर गाड़ी में हत्या कर दी गयी। फिर छिपाने के उद्देश्य से शव को टुकड़ों को काटा गया था। राज खुलने के डर से तीनों के शव, उनके कपड़े और जूतों को सिसवन के साईंपुर तीनमुहानी घाट से नदी में फेंक दिया गया, जहां ग्रामीणों के सहयोग से शव, कपड़े व जूते को बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कोर्ट में पेश करने के साथ ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए अर्जी दी है। रिमांड मिलने के बाद उससे इस मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी।

अयूब खान को कोर्ट में किया गया पेश
तीन युवकों के लापता के बाद हत्या मामले में गिरफ्तार अयूब खान को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले उसे कड़ी सुरक्षा में कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि जैसे ही उसके समर्थकों को इसकी भनक लगी, लोग देखने के लिए मौके पर इकठ्ठा होने लगे।

क्या है तीनोें युवकों के लापता होने का पूरा मामला
विशाल सिंह, अंशु सिंह और विशाल के गाड़ी का ड्राइवर परमेंद्र व शहर के शुक्लाटोली निवासी संदीप सभी एक साथ बड़हरिया के बीबी के बंगरा गांव निवासी मंसूर मियां के घर गए थे। संदीप अपने घर सही सलामत वापस लौट आया जबकि तीनों वहीं रह गए। अगले दिन आठ नवंबर को विशाल सिंह की काले कलर की स्कार्पियो गाड़ी गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के सब्या फील्ड के पास लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने ही विशाल के घर पर गाड़ी मिलने की बात बतायी थी। जिसके बाद युवकों के परिजन थाने में लापता का कांड दर्ज कराया था। इधर पुलिस की पूछताछ में संदीप ने मौके पर अयूब खान सहित कई अन्य के होने की बात बतायी थी। जिसके बाद पुलिस ने अयूब खान को गिरफ्तार किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds