January 23, 2025

dead body/10 दिन पहले खाचरौद राखी मनाने गये बाजना निवासी व्यक्ति का शव नामली के कुंए में मिला

rtm

रतलाम, 29 अगस्त(इ खबर टुडे)। नामली थाना क्षेत्र के जावरा रोड के समीप कुंए से एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। माना जा रहा है कि मृतक का शव 10 से 12 दिन पुराना है। घटना की सूचना पर नामली थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच के बाद व्यक्ति के शव को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंए में मिले अज्ञात शव की जानकारी तब हुई जब क्षेत्र में बदबू आ रही थी। तभी आस-पास के लोग इस का पता लगा रहे थे तभी कुंए में एक सडी लाश तैरती हुई दिखी । यह नामली निवासी राजाराम चौधरी का खेत बताया जा रहा है इसके बाद नामली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कुएं के पास से मृतक व्यक्ति का सामान एवं कपड़े को बरामद किया है वही मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने बारीकी से जांच की और सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवाया। उसके बाद शव को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां मेडिकल कालेज की डॉक्टर की एक्सपर्ट टीम से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

वही पुलिस द्वारा जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से संम्पर्क के दौरान पुलिस को जानकारी की मिली कि उक्त मृतक कैलाश निनामा 57 वर्षीय निवासी बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत के रूप पहचान हुई है। मृतक 10 दिन पहले घर पर खाचरौद में राखी मनाने का कहकर निकला था। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

You may have missed