अज्ञात व्यक्ति ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खाते से निकाली राशि ,पासबुक अपडेट कराने पहुंचे तब पता चला
जनसुनवाई में 65 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
रतलाम,04अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के अलावा अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गोल्ड ने भी जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 65 आवेदनों का निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए।
जनसुनवाई में गणेशनगर, नया गांव राजगढ़ रतलाम के भागीरथ पांचाल तथा भूली पांचाल द्वारा शिकायत की गई कि उनका खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम की शाखा में है।
भूली के खाते से 75 हजार रूपए तथा भागीरथ के खाते से 80 हजार रूपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए हैं जिसकी जानकारी प्रार्थी को नहीं थी। जब पासबुक अपडेट कराने पहुंचे तब पता चला कि उनकी बगैर अनुमति के जाली हस्ताक्षर करके उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिए गए हैं।
बैंक से इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज मांगे जाने पर बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि डेढ़ वर्ष हो गए उनके यहां पर कैमरे बंद है। इसके अलावा प्रार्थीगण पासबुक का प्रिंट आउट निकलवाने गए तो बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि उनके यहां डायरी प्रिंट करने वाला प्रिंटर खराब है।
भूली तथा भागीरथ द्वारा कार्रवाई की मांग की गई। दोनों प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।