January 9, 2025

500 करोड़ तक हो सकती है धीरज साहू के ठिकानों से बरामद रकम, 100 कर्मचारी डबल शिफ्ट में गिन रहे

raid

रांची, 10दिसंबर(इ खबर टुडे)। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स (IT) की छापेमारी जारी है। यहां नोटों का अंबार मिला है, जिसे गिनना चुनौती बन गया है। ताजा खबर यह है कि यहां मिले बेनामी कैश का आंकड़ा 500 करोड़ तक जा सकता है। नोट गिनने के लिए और मशीनें बुलवाई गई हैं। 100 कर्मचारी डबल शिफ्ट में नोट गिन रहे हैं।

इनकम टैक्स के छापे पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का बयानधीरज साहू के यहां छापेमारी में पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, ”धीरज साहू और उनके पिता पारिवारिक लोग हैं। वे एक बड़े बिजनेस परिवार से हैं।

सैकड़ों साल से उनका बड़ा कारोबार चल रहा है। यह पैसा कहां से आ रहा है, इसे आयकर विभाग को स्पष्ट करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि यह रिश्वत का पैसा है। जांच की जा रही है, और उसके बाद जांच में सब कुछ बिल्कुल साफ हो जाएगा। यह उनका निजी मामला है, पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

” समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार को यहां छापा मारा गया था। यह देश के इतिहास में किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में अब तक की सबसे अधिक काले धन की बरामदगी है।अधिकांश नकदी ओडिशा में बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों से बरामद की गई है।

नकदी पैक करने के लिए करीब 200 छोटे-बड़े बैग का इस्तेमाल किए गए हैं। कुछ बैग अभी भी गिनती के लिए खोले जाने बाकी हैं।

You may have missed