December 24, 2024

रतलाम / सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले 5000 का इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

police custody

रतलाम,13 जुलाई(इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियो द्वारा मुस्लिम धर्म के विरुध इस्टाग्राम पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज हुई थी। जिसमे एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चूका है, जब कि एक अन्य फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम धर्म के विरुध आपत्तीजनक टिप्पणी की शिकायत करने पर थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र.887/2024 धारा 295-A भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया था। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन में थाना स्टेशन रोड़ व सायबर सेल की टीम ने लगातार इस्टाग्राम आईडी की निगरानी की। जिसमे उक्त आईडी जयपुर से संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई। जयपुर से दिनांक 05 जुलाई को बाल अपचारी उम्र 13 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल हाल मुकाम जयपुर को गिरफ्त में लिया गया था। एक अन्य आरोपी की पहचान हेतु प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी पर 5000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी।

जांच के दौरान अन्य इंस्टाग्राम आईडी यूजर अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त करने में वर्तमान मे इस्टाग्राम आईडी का संचालन आगरा यूपी से होने की जानकारी मिली। तत्काल पुलिस टीम आगरा उ.प्र. रवाना की गई थी। टीम द्वारा आगरा से आरोपी अभयप्रताप सिंह पिता विजयसिह बैस उम्र 18 वर्ष निवासी दयालबाग आगरा उ.प्र. को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आऱोपी – अभयप्रताप सिंह पिता विजयसिह बैस उम्र 18 वर्ष निवासी दयालबाग आगरा थाना न्यु आगरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश

पूर्व में गिरफ्तार – एक विधी विरुध बालक उम्र 13 वर्ष निवासी कुछविहार पश्चिम बंगाल हाल जयपुर

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि इरफान खाँन,उनि कुलदीप देथलिया, आर.207 रवि पहाडिया, आर.158 संदीप कुमरे व सायबर सेल से आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds