January 11, 2025

रतलाम :घर से बिना बताये निकली मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को अकेला पाकर 42 वर्षीय आरोपी ने किया दुष्कर्म

rape

रतलाम,05 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में लम्बे समय से महिलाओ से जुड़े गंभीर अपराधों के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले के लगभग हर थाने में बीते माह में यौन अपराधों से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हो चुके है। पुलिस और प्रशासन के सख्त रैवये के बावजूद भी अपराधियों में कानून का कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहा आरोपी ने अपनी बेटी की उम्र की मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।

पिपलौदा थाने पर पदस्थ उप-निरीक्षक माया सरलाम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिपलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचन खेड़ी में कुछ समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती 20 वर्षीय घूमती रहती थी। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लड़को ने बीते दो दिन पहले कंचन खेड़ी में ही रहने वाले बाबूलाल पिता भेरूलाल राठौड़ 42 वर्षीय को गांव के पास स्थित एक खंडर में जाते हुए देखा।

इस दौरान दूर खड़े लड़को को उस पर शंका हुई तो उन्होंने बाबूलाल के खंडर में जाते समय का वीडियो बनाया और आते समय का वीडियो भी बनाया। लड़को ने बाबूलाल के जाने के बाद जब खंडर में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गये। खड़र में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती संदिग्ध अवस्था पड़ी दिखाई दी। जिसकी स्थिति देकर पता चल रहा था की आरोपी बाबूलाल ने युवती के साथ बलात्कार किया।

इस दौरान मोके पर मौजूद गांव के लड़को ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवती को अस्पताल पहुंचाया और वीडियो के आधार पर आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पाया गया की पीड़ित युवती की उज्जैन जिले की निवासी है।

पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर पीड़िता के उज्जैन निवासी भाई ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण कुछ समय पहले युवती घर से बिना निकल गई थी और पता नहीं कैसे कंचन खेड़ी पहुंच गई। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर धारा 376(2)(l) तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed