mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

गुलमर्ग में आतंकियों ने सेना ने गाड़ी को बनाया निशाना, हमले में 5 जवान घायल

श्रीनगर,24 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर के अंतर्गत गुलमर्ग सब-सेक्टर में बूटापथरी इलाके में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें एक नागरिक कुली की मौत हो गई जबकि 5 जवान घायल हो गए।

इससे पहले आज (गुरुवार) सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी जिससे वह घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है और अब यह पांचवीं मुठभेड़ है।

Related Articles

Back to top button