December 26, 2024

बदल रहा कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकी के परिवार तो सोपोर में लश्कर के आतंकवादी के भाई ने लहराया तिरंगा

download (4)

श्री नगर,14अगस्त(इ खबर टुडे)। कश्मीर में बदलाव दिखने लगा है। पत्थर थामने वाले हाथ अब तिरंगा थामने लगे हैं। जिला किश्तवाड़ में स्वतंत्रता दिवस से पहले एक ऐसे परिवार ने तिरंगा थामा जिनका एक बेटा मुदस्सिर 22 अप्रैल 2018 से हिजबुल संगठन का सक्रिय आतंकवादी है। उसके परिवार ने रविवार को अपने घर में तिरंगा लगाया।

जिला किश्तवाड़ मुख्यालय से लगभाग 50 किलोमीटर दूर दच्छण क्षेत्र में गांव तंडर में परिवार ने तिरंगे और देश के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया। परिवार ने अपील की है कि उनके बेटे को मुख्यधारा में वापस लाया जाए और बेटे से भी अपील की कि वह जहां पर भी है, वापस आ जाए। परिवार ने कहा कि हम भारतीय हैं इसलिए तिरंगा लगा रहे हैं। मुदस्सिर पर पुलिस ने लाखों रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।

आतंकी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर सरूरी के साथ उसके होने की आशंका है। उधर कश्मीर घाटी के सोपोर में वर्ष 2010 से सक्रिय लश्कर आतंकी जावेद अहमद के घर का नजारा भी रविवार को बदला नजर आया। उसका भाई रईस अहमद मट्टू अपने घर की बॉलकनी में तिरंगा झंडा लहराता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds