दलौदा में फोरलेन स्थित आटोपार्ट्स की दुकान में भयानक आगजनी,डेढ घण्टे से जारी है आग,बुझाने की कोशिशें जारी,आसपास की दुकानें भी हुई प्रभावित (देखिए लाइव विडीयो)
मन्दसौर,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के दलौदा कस्बे में रतलाम मन्दसौर फोरलेन पर स्थि एक आटोपार्टस की दुकान में जबर्दस्त आगजनी हो रही है। आगजनी में भारी नुकसान होने की आशंका है,हांलाकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के डेढ घण्टे बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाने की कोशिशें जारी थी।
रतलाम मन्दसौर फोरलेन पर मन्दसौर से करीब बारह किमी पहले दलौदा कस्बे में फोरलेन पर स्थित नागर आटो पार्टस की दुकान में शाम करीब पौने आठ बजे अचानक से आग की लपटें उठती देखी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटों ने आसपास की कुछ दुकानें को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी।
आगजनी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पंहुच कर घटनास्थल को अपने नियंत्रण में लिया। आसपास की दुकानों को खाली कराया जाने लगा। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दलौदा मेंं फायर ब्रिगेड उपलब्ध नहीं होने से मन्दसौर व आसपास के अन्य स्थानों से फायर फाईटर बुलाए गए।
घटनास्थल पर मौजूद दैनिक गुरु एक्सप्रेस के संवाददाता हेमन्त धनोतिया ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलने के बाद करीब आधे घण्टे में मन्दसौर से दो फायर फाइटर घटनास्थल पर पंहुच गए थे। फायर फाईटर ने आते ही आग पर काबू पाने की कोशिशें प्रारंभ कर दी। श्री धनोतिया के मुताबिक आसपास की दो दुकानों तक भी आग पंहुच गई थी,जिन्हे फायर फाईटरों ने सबसे पहले काबू में किया। इस वजह से इन दुकानों में अधिक नुकसान नहीं हुआ।
आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी है। मन्दसौर से दो फायर फाइटर के अलावा पिपलीया मण्डी से भी एक फायर फाईटर घटनास्थल पर पंहुच गया है। इसी तरह मल्हारगढ से भी एक फायर फाइटर घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि जिस आटोपार्टस की दुकान में आग लगी है। उसके संचालक अभिषेक पिता रमेशचन्द्र नागर है। नागर आटोपार्टस में वाहनों के टायर,बैटरियां,इंजिन आईल जैसी कई ज्वलनशील सामग्र्रियां होने से आग ने तेजी से विकराल रुप धारण कर लिया और इसी वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।
समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। घटनास्थल के आसपास भारी भीड जमा हो गई है और आगजनी के चलते फोरलेन का ट्रैफिक भी प्रभावित हो रहा है। रोड पर जाम जैसी स्थिति बन रही है।