December 24, 2024

Tension in Kutch : पीएम के दौरे से पहले कच्छ में तनाव, धर्मस्थलों व दुकानों में तोड़फोड़, फोर्स तैनात

police foece

कच्छ,27अगस्त(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुजरात के कच्छ जिले के भुज में सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम भुज के माधापुर गांव में दो समुदायों के लोगों की बीच बवाल हो गया। इस दौरान एक संप्रदाय के लोगों ने दूसरे संप्रदाय के धर्मस्थल व दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। तनाव बढ़ता देख वहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

माधोपुर गांव, जहां सांप्रदायिक तनाव फैला वह ‘स्मृति वन’ से मात्र चार किलोमीटर दूर है। स्मृति वन भुज व गुजरात के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को इसका लोकार्पण करेंगे।

भुज पुलिस के अनुसार एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के एक धर्मस्थल व दुकानों को निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार भुज के बाहरी हिस्से में स्थित माधापुर गांव में रैबारी समुदाय के एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान परेश रैबारी के रूप में हुई।

रैबारी युवक की हत्या से समुदाय के लोग भड़क गए। सुलेमान सना नामक युवक ने शुक्रवार सुबह चाकू से गोद दिया था। परेश की अंत्येष्टि के बाद लौट रहे लोगों ने अचानक उपद्रव शुरू कर दिया। इसी दौरान तोड़फोड़ की गई। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की। कच्छ पश्चिम के एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, तनाव कम हुआ
इस बीच, पुलिस ने हत्या के आरोपी सुलेमान सना को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इंस्पेक्टर करणसिंह विहोल ने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद तनाव कम हो गया। उन्होंने बताया कि राज्य आरक्षित पुलिस (SRP) और त्वरित कार्रवाई बल (QRT) की टीमें गांव में तैनात कर दी गई हैं।

बीती शाम रैबारी समुदाय के लोगों ने मृतक परेश रैबारी का शव अस्पताल से ले जाने से इनकार कर दिया था। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे अंत्येष्टि नहीं करेंगे। हालांकि, सना को गिरफ्तार किए जाने के बाद समुदाय ने परेश का अंतिम संस्कार कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिनी गुजरात दौरे पर पहुंचेंगे। वे राज्य में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वे आज अहमदाबाद में साबरमती नदी पर अटल पुल का उद्धाटन करने वाले हैं। यह पुल पैदल यात्रियों के लिए है। रविवार को पीएम मोदी कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का भी अनावरण करेंगे। गुजरात दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खादी उत्सव को भी संबोधित करेंगे। इस उत्सव का आयोजन साबरमती रिवरफ्रंट पर किया जा रहा है। एलईडी रोशनी से सजाए गए इस रिवरफ्रंट की डिजाइन काफी आकर्षक है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds