January 24, 2025

रतलाम / मतगणना स्थल पर चाय, नाश्ता, भोजन हेतु निविदा आमंत्रित

chai

रतलाम,02 सितंबर(इ खबर टुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रतलाम में मतगणना स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के लिए चाय, नाश्ता, भोजन हेतु निविदा आमंत्रित की गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न रहने वाले लगभग 900 अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के लिए चाय, भोजन, नाश्ता, प्रदाय करने हेतु प्रतिष्ठित होटल रेस्टोरेंट व्यवसायों से निविदा दर आमंत्रित की गई है। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय रतलाम स्थित खाद्य शाखा से निर्धारित निविदा फॉर्म एवं निविदा की शर्तें 100 रुपए जमा कर प्राप्त कर सकते हैं।

निविदा फॉर्म पूर्ण भरकर आगामी 14 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे तक नवीन कलेक्टर कार्यालय रतलाम स्थित खाद्य कार्यालय शाखा में सील बंद लिफाफे में जमा की जा ।सकेगी प्राप्त निविदा 14 सितंबर को ही शाम 4:00 बजे कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा रतलाम में खोली जाएगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा से कार्यालय दिवस में प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed