November 17, 2024

नगर के विभिन्न स्थानों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण, अतिक्रमणकर्ताओं पर किया जुर्माना, 20 गाय व 4 सांड को गोपाल गौशाला भेजा

रतलाम, 06 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की मुहिम के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ ही संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छंद विचरण करने वाली 20 गाय व 4 सांड को गौपाल गौशाला भेजा गया।

अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत गणेश देवरी, चांदनी चौक, आजाद चौक, त्रिपुलिया गेट से अतिक्रमण हटाकर सामान जप्त कर पंजरापोल जमा किया गया एवं त्रिपोलिया गेट स्थित डीके मोबाइल इलेक्ट्रिक पर 2500/-, अविनाश इलेक्ट्रॉनिक 2000/-, इमरान 500/- , कैलाश प्रजापति 250/-, अतिथि मेंसवेयर 250/- का जुर्माना किया गया साथ साई चबूतरा स्थित मटन की दुकान सील की गई व ईश्वर नगर स्थित गोलू कटरा की मटन की दुकान सील की गई इस अवसर पर दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार के अलावा पवन सोलंकी, ऋषि पंडिया, महेश व्यास, मुकेश मेहता, राकेश शर्मा, कमलेश ठाकुर, रवि टांक, कृष्णा बैरागी, हिमांशु टांक आदि उपस्थित थे।

You may have missed