रतलाम / नगर के विभिन्न स्थानों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण, 6 अतिक्रमणकर्ता दुकानदारों पर किया जुर्माना
रतलाम, 26 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की मुहिम के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ ही संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया।
अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत तहत स्पॉट फाईन टीम व यातायात पुलिस द्वारा लोकेन्द्र टॉकिज रोड, शहीद चौक, हाट की चौकी, गौशाला रोड आदि क्षेत्रों में दुकानदारों को दुकान के बाहर कर रखी सामग्री हो हटाने की समझाईश देकर सामग्री को हटवाया तथा ऐसे दुकानदार जिन्होने समझाईश के बाद भी सामग्री नहीं हटाई उनकी सामग्री को जब्त कर चालानी कार्यवाही की गई।
चालानी कार्यवाही के तहत इमरान ट्रेडर्स पर 2000, रईस फर्नीचर पर 1000, पटेल वैल्डिंग पर 500, एस.एस. मेडीकेयर, अंसारी स्टील व उमर फर्नीचर पर 250-250 रूपये का जुर्माना किया गया। इस अवसर पर दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार के अलावा राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी, सुनील बैरागी, हिमांशु टांक एवं यातायात विभाग के प्रभारी एवं उनकी टीम उपस्थित थी।