May 16, 2024

Land for Job Scam : जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू-राबड़ी के बाद अब तेजस्वी का नंबर ! सीबीआई ने पूछताछ के लिए आज बुलाया, लेकिन नहीं होंगे पेश

नई दिल्ली,11मार्च(इ खबर टुडे)। जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाला’ मामले में सीबीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शनिवार (11 मार्च) को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर में बुलाया। हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। सूत्रों के अनुसार, RJD नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के हेड क्वार्टर नहीं जाएंगे।

सूत्रों ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद शुक्रवार को तेजस्वी यादव की पत्नी को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह गर्भवती हैं और बारह घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गई थीं।

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाला’ मामले में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने पहले लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। वहीं अब तेजस्वी यादव को समन भेजा गया है। सीबीआई ने तेजस्वी यादव को इस मामले में दूसरी बार समन भेजा है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले तेजस्वी यादव को 4 फरवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था और इसके लिए बाकायदा उन्हें समन भेजा गया है, लेकिन विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर वो दिल्ली नहीं आए। अब उन्हें फिर से पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

दिल्ली, मुंबई से पटना तक रेड

इससे पहले, लैंड फॉर जॉब स्कैम में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पटना में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। लालू यादव की बेटियों के घर पर ईडी ने रेड डाली। इसी के साथ, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित तेजस्वी के घर भी ईडी ने छापेमारी कार्रवाई की और कई अहम दस्तावेज जब्त किए। ईडी की रेड के एक दिन बाद ही सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है।

छापेमारी से क्या मिला?

एजेंसी के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छापों के दौरान, 53 लाख रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात को जब्त किया गया है। ईडी की रेड पर राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। RJD के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तासीन बीजेपी राजनीतिक विरोधियों के साथ हिसाब चुकता करने के लिए सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों को स्क्रिप्ट प्रदान कर रही है।

15 मार्च को पेशी

गौरतलब है कि इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत लालू यादव, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की हुई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds