Vaccination App :18 प्लस टीकाकरण एप में तकनीकी खामी,टीकाकरण के लिए दिया अन्य स्थान का स्लाट,निवास वाले नगर में ही होगा टीकाकरण
रतलाम,22 मई (इ खबरटुडे)। 18 प्लस वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए बनाए गए मोबाइल एप की तकनीकी खामी के चलते टीकाकरण के लिए निवास के अलावा दूसरे शहर के टीकाकरण केन्द्र बुक हो रहे है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निवास वाले नगर या गांव के अलावा किसी अन्य स्थान पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोविड टीकाकरण के लिए बनाए गए मोबाइल एप की किसी तकनीकी खामी के चलते ऐसे मामले सामने आए है,जिनमें रतलाम निवासी व्यक्ति को आलोट का टीकाकरण केन्द्र प्रदान कर दिया गया। जबकि जिला प्रशासन ने ऐसी स्लाट बुकींग पर टीकाकरण करने पर स्पष्ट रोक लगा दी है।
जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने कहा है कि 18 प्लस वाले आयु वर्ग का कोविड-टीकाकरण उनके निवास स्थान पर ही किया जाएगा यदि वे अन्य स्थान पर स्लॉट बुक कराते हैं तो उस स्थान पर उनको टीका नहीं लगाया जाएगा इसलिए आग्रह किया गया है कि अपने निवास स्थान पर ही अपने टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करवाएं अन्यथा उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी स्थानों के टीकाकरण केंद्रों पर जांच दल तैनात किए गए हैं जो आने वाले व्यक्ति की जांच पड़ताल कर रहे हैं