December 26, 2024

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार WTC Final में बनाई जगह, अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

Trendy cricket logo, flat style

Trendy cricket logo. Flat illustration of trendy cricket vector logo for web design isolated on white background

नई दिल्ली,13मार्च(इ खबर टुडे)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में लोहा ले रही टीम इंडिया को मैच खत्म होने से पहले ही सबसे बड़ा गिफ्ट मिल गया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट गिफ्ट कर दिया है। आखिरी गेंद तक चले सांस रोक देने वाले हाई टेंपर मुकाबले में मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत की जरूरत थी और यहां केन विलियमसन बल्ले से चूकने के बाद रन दौड़कर पूरा किया। इसके साथ ही श्रीलंका WTC फाइनल की रेस से आउट हो गया, जबकि भारतीय टीम का रास्ता साफ हो गया।


दरअसल, भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में जीत की जरूरत थी। दूसरी ओर, श्रीलंका को न्यूजीलैंड दोनों मैच में हराने की जरूरत थी। पहले ही मैच में उसे न्यूजीलैंड ने हरा दिया तो ऐसे में भारत को फाइनल का टिकट मिल गया। इस तरह भारतीय टीम लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, जो 7 जून से इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होना है।

श्रीलंका को मिली हार
मैच में श्रीलंका ने 285 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 70 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। 5वें दिन के खेल का एक अहम हिस्सा बारिश की वजह से नहीं हो सका, लेकिन जब खेल शुरू हुआ तो केन विलियमसन और डैरिल मिशेल ने गजब की बैटिंग की। शतक चूकने वाले मिशेल ने 86 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 81 रन ठोके तो टॉम लाथम ने 24 और हेनरी निकोल्स ने 20 रन की अहम पारी खेली।

विलियमसन ने जड़ा 27वां टेस्ट शतक
पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने कमाल की बैटिंग करते हुए 27वां टेस्ट शतक जड़ा। हाल ही में बाजबॉल के अंदाज में इंग्लैंड को हराने वाली इस टीम ने आखिरी के पलों में श्रीलंकाई गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए थे। खासकर मिशेल और केन विलियमसन के बीच हुई सझेदारी ने मैच का रुख पलटकर रख दिया। विलियमसन ने 177 गेंदों में शतक पूरा किया, जबकि 194 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी और यहां केन विलियमसन ने चौका जड़ा, जबकि एक रन आउट भी हुआ, लेकिन श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड को जीत से नहीं रोक सकी।

पिछली बार न्यूजीलैंड से मिली थी भारत को हार
रोचक बात यह है कि न्यूजीलैंड ने पहली बार हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत को हराया था। उस वक्त न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे, जबकि भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds