November 24, 2024

प्लेटिनम वैली कॉलोनी की शिकायतों की जांच के लिए दल गठित

रतलाम,17 अप्रैल(इ खबर टुडे)। शहर की प्लेटिनम वैली कालोनी में शासकीय भूमि/नाले पर अतिक्रमण तथा अन्य व्यक्तियों के भूखण्डो पर कब्जा किए जाने से संबधित अन्य शिकायते प्राप्त हो रही है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शिकायतो की जांच हेतु दल का गठन किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग रतलाम शहर, आयुक्त नगरपालिक निगम रतलाम, तहसीलदार रतलाम शहर शामिल किए गए है।

उल्लेखनिय है कि सशांत न्याती (डायरेक्टर) सम्यक रिर्सोसेस प्राइवेट लिमिटेड 208 बंसी ट्रेड सेंटर 581/ 5 एमजी रोड इन्दौर द्वारा प्रस्तुत शिकायत अनुसार मेसर्स रचना हाउसिंग पता 101 देवप्रस्थ अपार्टमेंट पावर हाउस रोड रतलाम तर्फे पार्टनर अनिल कुमार पिता कृष्ण कुमार झालानी व प्रवीण सेलवाडिया पिता मोहनलाल सेलवाडिया एवं अन्य भागीदार द्वारा रतलाम स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 172,173,174,175,176,180,249,251 रकबा 15.755 हेक्टेयर पर प्लैटिनम वैली कालोनी का विकास किया जा रहा है। कालोनाईजरो द्वारा शिकायतकर्ता से किए गए अनुबंध का पालन नही किये जाने की शिकायत की गई है। यह भी उल्लेखनीय उक्तानुसार दल द्वारा कालोनी का संयुक्त निरीक्षण किया जावेगा तथा कालोनी में शासकीय भूमि /नाले पर अतिक्रमण तथा अन्य व्यक्तियों के भूखण्डो पर कब्जा आदि से संबधित शिकायतो तथा कालोनाईजरो द्वारा किए गए अनुबंध से संबधित समस्त पक्षों की सुनवाई उपरान्त विस्तृत जांच प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रस्तुत करेगा।

You may have missed