December 25, 2024

Ayush dipartment : आयुष कर्मियों की समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश सरकार से हुई वार्ता

WhatsApp Image 2022-10-12 at 11.44.37

रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी के नेतृत्व में आयुर्वेद होम्योपैथी कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार बोरिया,प्रदेश सचिव अनिल मेहता सहित 11 सदस्य शिष्टमंडल हुआ वार्ता में शरीक हुआ। आयुष विभाग प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला के साथ हुई वार्ता में कई मांगों पर बनी सहमति।

अखिल भारतीय आयुष नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट व पैरामेडिकल कर्मचारी महासंघ – नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष छीतर मल सैनी के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश आयुर्वेद होम्योपैथी कर्मचारी संघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार बोरिया,प्रांतीय सचिव अनिल मेहता सहित 11 सदस्यीय शिष्टमंडल की आयुष कर्मियों की मांगों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के साथ सोमवार 10 अक्टूबर को वार्ता बैठक आयोजित की गई।

आयुष कर्मचारियों कि निम्न मांग के लिये वार्ता आयोजित

  1. आयुष विभाग में कार्यरत वर्ष 2009 में संविदा से नियमित किये गये समस्त पैरामेडिकल कर्मचारियों को उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक से नियमित कर वरिष्ठता दिया जावे।
  2. वैध विशारद आयुर्वेद रत्न योग्यता धारी वरिष्ठ आयुष कंपाउंडर जो कि वर्तमान में वरिष्टता के आधार पर सहायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के वेतनमान के समान वेतन प्राप्त कर रहे को पूर्ववत विभाग में रिक्त सहायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर जिसका शासन पर कोई अतिरिक्त वित्तिय भार नही पडने से पदोन्नत किया जावें।
  3. सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाकर आयुष विभाग में पदोन्नती से भरे जाने वाले कार्यपालिक पदों पर स्नातक (किसी भी विषय में) आयुष पैरामैडिकल कर्मचारियों को भी विभागीय परीक्षा में सम्मिलित कर कार्यपालिक पदों पर पदोन्नती के समान अवसर उपलब्ध कराये जायें। जैसे राजस्व विभाग सहित अन्य सभी विभागों में विभागीय परिक्षाए प्रचलित है।
  4. सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाकर आयुष पैरामैडिकल कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी) को उनकी वरिष्ठता एवं अर्जित योग्यता के अनुसार विभाग में रिक्त पद सहायक वर्ग 3 (निम्न श्रैणी लिपिक) अथवा आयुष कंपाउंडर के पद पर एवं आयुष कंपाउंडर (आयुष कम्पाऊंडर प्रशिक्षण प्राप्त) के लिए नवीन पद का सृजन (सहायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के समान वेतनमान के बराबर वेतन) कर पदोन्नती के समान अवसर उपलब्ध करवाये जावे।
  5. महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मूल्य वेतन छटवें वेतनमान के अनुसार दिनांक 01.01.2016 की स्थिति में 5200-20200+2400 किये जाने के साथ ही महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (चतुर्थ श्रेणी) को ( हायर सेकेंण्डरी (10+2) परीक्षा उर्त्तीण के साथ एक वर्षिय तकनीकि प्रशिक्षण महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण उर्त्तीण होने से) तृतीय श्रेणी संवर्ग में सम्मिलित किया जावे।
  6. आयुष कंपाउंडर के मूल वेतनमान 5200-20200+1900 से उन्नयन 5200 -20200+2400 पर हो जाने से दवासाज के मूल वेतन में भी उन्नयन किया जाकर छटवें वेतनमान के अनुसार दिनांक 01.01.2016 की स्थिति में मूल वेतनमान में उन्नयन कर 5200-20200+1900 वेतनमान स्वीकृत किया जावें।
  7. आयुष विभाग में अत्यंत ही अल्प वेतन मात्र 4200 प्रतिमाह में वर्षो से सफाई कार्य में संलग्न कार्यरत अंशकालिन स्वच्छको को पूर्णकालिक किया जा कर उन्हे पूर्णकालिक न्यूनतम वेतन राशि 20.000 स्वीकृत कर दिया जायें अथवा विभाग मे ही उनकी योग्यता के अनुसार चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी घोषित किया जावे।
  8. वर्ष 2013.14 में व्यापम के माध्यम से विभाग में पंचकर्म हेतु संविदा पर नियुक्त बहुद्देशीय आयुष कार्यकर्ता पुरुष / महिला अटेंडेंट मसाजर महिला / पुरुष के संविदा पदों को विभाग में नियमित पद स्वीकृत कर पदों पर कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित तृतीय / चतुर्थ श्रेणी वेतनमान दिया जायें।
  9. सेवाभर्ति नियम मे संशोधन कर आयुष कम्पाऊंडर का पदनाम परिवर्तन किया जाकर फार्मासिस्ट किया जावे।

10.अन्य प्रांतों की भांति मध्यप्रदेश के आयुष कंपाउंडर का भी 2400 ग्रेड पे के स्थान 4200 ग्रैड पे किया जावे। 11.हेल्थ एंड वेलनेस के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन दिया जाकर योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को विभाग में संविलियन कर उनका नियमितीकरण किया जावे।

उक्त वार्ता बैठक में आयुष विभाग में कार्यरत आयुष कंपाउंडर, दवासाज व पैरामेडिकल, आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अंशकालिन स्वच्छकों कि कुल 11 सूत्रीय मांग जिसमे पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने सहित उनका कैडर रिव्यू करवाने, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मूल वेतन 5210- 20200 + 2400/- किए जाने व इन्हें तृतीय श्रेणी संवर्ग में सम्मिलित किए जाने बाबत प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भिजवाए जाने, दवासाज को उनकी योग्यता के अनुसार आयुर्वेद कंपाउंडर अथवा सहायक वर्ग 3 लिपिक के पद पर पदोन्नति के अवसर देने के लिए उन्हें 1 वर्षीय प्रशिक्षण दिए जाने कि मांगों पर सहमति बनी।

शिष्टमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री छितरमल सैनी के साथ मध्यप्रदेश आयुर्वेद होम्योपैथी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बोरिया, प्रांतीय सचिव अनिल मेहता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा,प्रांतीय सदस्य कमलेश सेन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिकरवार एवं आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, सन्दीप जैन कार्यकारी अध्यक्ष, लता मंजेश परमार, सरिता द्विवेदी, स्नेहलता भार्गव, सरिता राठौड़ आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds