December 26, 2024

China Taliban : चीन पर डोरे डालने लगा तालिबान,चीन को बताया अपना ‘दोस्त’, वीगर मुस्लिम चरमपंथियों को पनाह नहीं देने का किया वादा

taliban

बीजिंग,11 जुलाई (इ खबर टुडे)। अफगानिस्तान से अमेरिका के निकलने का बाद अब अफगानिस्तान पर कब्जे के लिए तालिबान साम-दाम-दंड-भेद सब तरीके अपना रहा है. उसने अब पड़ोसी देश चीन पर भी डोरे डालना भी शुरू कर दिया है। तालिबान अब न सिर्फ चीन को अपने दोस्त बता रहा है ,बल्कि चीन द्वारा प्रताड़ित वीगर मुस्लिमो से भी दुरी बनाने को तैयार है। .

चीन हमारा मित्र देश- तालिबान

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तालिबान (Taliban) ने कहा है कि वह चीन (China) को अफगानिस्तान के ‘मित्र’ के रूप में देखता है. उसने बीजिंग को आश्वस्त किया कि वह अशांत शिंजियांग प्रांत के वीगर इस्लामी चरमपंथियों को अपने यहां पनाह नहीं देगा.

वीगर चरमपंथियों से परेशान चीन

चीन के संसाधन बहुल शिंजियांग की करीब 80 किलोमीटर लंबी सीमा अफगानिस्तान से लगी हुई है. जहां पर वीगर इस्लामी (Uighur Muslim) चरमपंथी चीन में हरकतें करते रहते हैं. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच चीन को चिंता सता रही है कि तालिबान के शासन में अफगानिस्तान ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) का केंद्र बन जाएगा. चीन इस संगठन को आतंकी समूह मानता है और कहता है कि यह आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है.

तालिबान ने चीन को दिया आश्वासन

चीन की इन चिंताओं को देखते हुए तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि वे चीन को अफगानिस्तान के एक मित्र के रूप में देखते हैं. सुहैल ने कहा कि तालिबान चीन के वीगर अलगाववादी लड़ाकों को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं देगा. दरअसल, उनमें से कुछ ने पूर्व में अफगानिस्तान में शरण मांगी थी.तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा, ‘चीन के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं. हम अफगानिस्तान के पुनर्निमाण कार्य में निवेश के लिए बीजिंग से बात करने की आशा करते हैं. हम अलकायदा या किसी अन्य आतंकी संगठन को अफगानिस्तान से संचालित होने से रोकेंगे.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds