November 24, 2024

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर आंचल अब रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करेगी – प्लेसमेंट केंपस पर 28 प्रतिभागी चयनित – सेना में भर्ती संबंधी प्रेजेंटेशन 7 फरवरी को

रतलाम,03 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जवाहर नगर रतलाम की आंचल भूरिया पीएम स्व निधि योजना से लाभान्वित हुई। उनको योजना से बगैर ब्याज ऋण राशि प्राप्त हुई जिससे आंचल अब रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने वाली है।

22 वर्षीय आंचल अभी तक किसी संस्थान में कार्य कर रही थी परंतु सैलरी अत्यंत कम थी। आंचल अपने स्वरोजगार का सोच रही थी परंतु मूलभूत पूंजी का अभाव होने के कारण अपनी सोच को क्रियान्वित नहीं कर पा रही थी। इसी दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में उनको पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही के रूप में चयनित किया गया।

शुक्रवार 3 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हितग्राहियों को लाभ वितरण के तहत आंचल भी रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभान्वित की गई, उसको योजना के तहत लाभ वितरण किया गया। आंचल अब खुश है, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती है। वह अब स्वरोजगार की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने जा रही है।

प्लेसमेंट केंपस पर 28 प्रतिभागी चयनित
3 फरवरी को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित हुए सुजुकी मोटर्स गुजरात के प्लेसमेंट कैंपस में 42 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिनमें से लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के पश्चात कुल 28 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इन 28 प्रतिभागियों को उनकी इच्छा अनुसार अप्रेंटिसशिप या एफटीसी के तहत लगभग 15 फरवरी को कंपनी में ज्वाइन करवाया जाएगा।

आईटीआई में सेना में भर्ती संबंधी प्रेजेंटेशन 7 फरवरी को
सेना कार्यालय महू द्वारा सेना में भर्ती संबंधी एक प्रेजेंटेशन आगामी 7 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सैलाना रोड रतलाम में दिया जाएगा।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के सभी महाविद्यालयों, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य एवं जिले की सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित प्राचार्यगण अपनी संस्था में अध्ययनरत एवं अध्ययन पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को उपरोक्त जानकारी से अवगत कराएंगे। प्रेजेंटेशन 45 मिनट का रहेगा जिसमें सेना में भर्ती संबंधी पंजीयन एवं अन्य जानकारी रहेगी।

You may have missed