May 20, 2024

रतलाम : स्वराज अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में मातृशक्ति ने निकाली विशाल तिरंगा वाहन रैली( देखिये वीडियो)

रतलाम,13अगस्त(इ खबर टुडे)। स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा 75वे स्वराज अमृत महोत्सव की संख्या के अंतर्गत लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समिति के तत्वाधान में शनिवार को मातृशक्ति द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में भारी सख्या में महिलाएं दो पहिया वाहन पर दिखाई दी। इस दौरान भारतमाता की जय नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

स्वराज अमृत महोत्सव समिति के संयोजक महेंद्र गादिया ने बताया कि विशाल वाहन तिरंगा रैली मातृशक्ति द्वारा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राओं ने हिस्सा लिया। श्री गादिया ने बताया कि रैली सायं 4:00 बजे श्री कालिका माता मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। रैली टीआईटी रोड, स्टेशन रोड, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज, महाराणा प्रताप चौराहा, गायत्री टॉकीज, शहर सराय, धान मंडी, गणेश देवरी, तोप खाना, चांदनी चौक, चौमुखी फूल, नोलाईपुरा, क्लॉथ मार्केट, डालु मोदी बाजार होते हुए महलवाड़ा परिसर पर पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ।

स्वराज अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में आजादी के गीत व नारो के साथ कालका माता से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई महलवाड़ा पहुँची जहां अनुराधा तिवारी ने उदबोधन दिया। स्वराज अमृतमहोत्सव समिति संयोजक महेन्द्र गादिया ने कार्यक्रम की जानकारी दी। संचालन सुनीता छाजेड़ ने किया। इस अवसर पर प्रीति सोलंकी, वैदेही कोठारी, संगीता जैन, वन्दना सोनी ने निरंतर रैली की व्यवस्था की ।

जैन एकेडमी की झांकी की व्यवस्था ज्योति जैन, पल्लवी डांगी ने की ।सहसंयोजक विम्पी छाबड़ा, सुरेन्द्र भाभरा ने आभार व्यक्त किया। समिति की विजया कुशवाह, राजश्री राठौड़, जय श्री राठौड़, ममता भंडारी , आशा दुबे, मंगला देवड़ा अनिता कटारिया, दिव्या शर्मा, अनुकुँवर जी बरोड़ कविता देवड़ा रुचि शर्मा ,कृष्णा डोडिया के साथ व्यवस्था में धर्मेन्द्र व्यास ,हार्दिक मेहता राजेश बाथम , संजय शर्मा ,वैभव व्यास, महेंद्र सोलंकी ,अनिल बरमेचा, क्षत्राणी राजपूत समाज , पंजाबी समाज , महाराष्ट्र समाज, पंजाबी समाज, जैन समाज ,सिखवाल ब्राम्हण समाज ,यादव समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,सरस्वती शिशु मंदिर की बहने भी उपस्थित थे। करिश्मा जैन सुहास चितले ने गायन किया।

समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम भी होंगे

स्वराज अमृत महोत्सव समिति के संयोजक श्री महेंद्र गादिया ने बताया कि समिति के तत्वावधान में 14 अगस्त को वाहन रैली में निकाली जाएगी। 15 अगस्त को प्रातः ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। 15 अगस्त की शाम को शहर के कई प्रमुख चौराहे पर भारत माता की आरती का आयोजन होगा। श्री गादिया, समिति के संयोजक विम्पी छाबड़ा और सुरेंद्र सिंह भामरा ने सभी से कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds