January 12, 2025

Ratlam News: चरित्र शंका में पत्‍नी की धारदार हथियार से की हत्‍या, पति ने भी फांसी लगाकर दी जान

download

रतलाम,17मई(इ खबर टुडे)। जिले के आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम तालोद में युवक ने फर्सा, कुल्हाड़ी आदि हथियार से प्राणघातक हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। हत्या की खबर से क्षैत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक ने चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हत्या की है।

जानकारी के अनुसार किसान 32 वर्षीय बालूसिंह पुत्र सरदारसिंह निवासी नयाखेड़ा ग्राम तालोद व उसकी पत्नी 32 वर्षीय तेजूबाई के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होते थे।

सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात भी दोनाें के बीच विवाद हुआ और बालूसिंह ने डंडा, फर्सा, कुल्हाड़ी आदि हथियारों से पत्नी पर बेरहमी से हमलाकर हत्या कर दी। पति ने हत्या के पूर्व अपनी पत्नी के गुप्तांग पर भी गंभीर चोट पहुंचाई गई।

इसके बाद उसने घर की छत पर लगी लकड़ी से रस्सी बांधी और फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह कोई रिश्तेदार बालूसिंह के घर की तरफ गया तो दरवाजा अंदर से बंद था तथा खिड़की खुली हुई थी। उसने अंदर झांककर देखा तो तेजूबाई का शव खून से सना होकर जमीन पर पड़ा हुआ था तथा बालूसिंह फंदे पर लटका हुआ था।

उसने सरपंच सुरेश पोरवाल को जाकर जानकारी दी। पोरवाल ने आलोट पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी शाबेरा अंसारी व थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर दल के साथ मौके पर पहुंचे और रतलाम से एफएसएल अधिकारी डा. अतुल मित्तल को बुलाया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अधिकारियों ने जांच की। जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए आलोट के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।

You may have missed