February 1, 2025

survey/ राहत की खबर/ वर्षा से क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे सोमवार की सुबह से होगा प्रारंभ ,राहत राशि पहुंच जाएगी बैंक खातों में

rtm barish

रतलाम,19 सितम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में भारी वर्षा से मकानों की क्षति की सूचना मिली है क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण 20 सितंबर सोमवार की प्रातः प्रारंभ कर शाम तक पूर्ण कर लिया जाएगा और 24 घंटों में राहत राशि संबंधित व्यक्तियों के बैंक खातों में पहुंचा दी जाएगी

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि क्षति के आकलन के लिए 5 दलों का गठन किया गया है सर्वेक्षण दलों को तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि सोमवार शाम तक सर्वेक्षण पूर्ण किया जाकर मंगलवार को राशि संबंधित व्यक्तियों के खातों में पहुंचाई सकेगी , प्रारंभिक आकलन के मुताबिक 20 से 22 मकानों के क्षतिग्रस्त होने का अनुमान है, सही संख्या सर्वे पश्चात पता चलेगी

You may have missed