December 23, 2024

पाकिस्‍तान में घुसकर ईरानी सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक, जैश-अल-अद्ल के कमांडर इस्‍माइल को मार गिराया

aarmy

इस्लामाबाद,24 फरवरी(इ खबर टुडे)। ईरान के सैन्य बलों ने एक बार फिर पाकिस्तानी क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक की है। ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से जानकारी दी है कि ईरान ने पाकिस्तान क्षेत्र में घुसकर जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ साथियों ढेर कर दिया है। बता दे है कि ईरान और पाकिस्तान के बीच बीते एक माह में दूसरी बार तनाव बढ़ा है। एक माह पहले भी पाकिस्तान और ईरान ने एक दूसरे पर हवाई हमले किए थे।

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में जैश अल अदल का गठन किया गया था। इसका मतलब न्याय की सेना होता है। यह एक सुन्नी आतंकी संगठन है जो ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में काफी एक्टिव रहता है। ईरान एक शिया बाहुल्य देश है, जिस कारण वह इस आतंकी संगठन से परेशान रहता है। पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में एक पुलिस स्टेशन पर हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। इसकी जिम्मेदारी जैश अल-अदल ने ली थी।

ईरान और पाकिस्तान के बीच समझौता
एक मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी दी है कि बीते माह एक-दूसरे के क्षेत्रों में “आतंकवादी इकाइयों” के खिलाफ मिसाइल हमले करने के बाद पाकिस्तान और ईरान ने सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की थी। लेकिन ताजा हमलों के बाद यह समझौता अब खटाई में पड़ गया है। तब पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी और उनके ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इस समझौते पर सहमति व्यक्त की थी। आपको बता दें कि तेहरान और इस्लामाबाद द्वारा ‘आतंकवादी इकाइयों’ को निशाना बनाकर एक-दूसरे पर मिसाइल हमले करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। तब पाकिस्तान ने 17 जनवरी को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds