January 23, 2025

Supreme Decision : सुप्रीम कोर्ट का उद्धव को झटका,कल ही होगा महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण

udhhav thakre

नई दिल्ली,29 जून (इ खबरटुडे)। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बडा झटका दिया है। शिवसेना की ओर से फ्लोर टेस्ट रोकने के लिए लगाई गई याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस पर रोक नहीं लगाई जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की याचिका पर शाम पांच बजे सुनवाई हुई। कोर्ट में शिवसेना के वकील अभिषेक मनु संघवी ने अपनी दलीलें पेश की। इसके बाद सरकार की ओर से तुषार मेहता ने दलीलें रखी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों के तर्क सुनने के बाद रात नौ बजे फैसला सुनाने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग को खारिज कर दिया। अब पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर ग्यारह बजे महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण होगा। यह तय माना जा रहा है कि अब उद्धव ठाकरे की सरकार जाने वाली है।

You may have missed