December 24, 2024

डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गठित किया स्पेशल टास्क फोर्स, जज बोले- ‘हम एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते’

supreme court

नई दिल्ली, 21 अगस्त(इ खबर टुडे)। कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय पीठ ने सुनवाई के शुरू में पश्चिम बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल के सामने सवालों की बौछार लगा दी।

पीड़िता की पहचान उजागर होने से लेकर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की स्थिति और आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि वह एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन करने जा रहा है, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही डॉक्टरों से अपील की गई है कि वे हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आएं। अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।
चीज जस्टिस ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। इस दौरान दरिंदगी की शिकार डॉक्टर की पहचान उजागर होने पर भी जजों ने आपत्ति दर्ज करवाई।

सुनवाई के दौरान जजों ने कुछ तल्ख टिप्पणियां भी की। कहा कि जो कुछ हो रहा है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते। हम एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते हैं।

जजों ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई। अस्पतालों में काम के हालात में सुधार जरूरी है।कई लोग हथियार लेकर अस्पताल आ जाते हैं, लेकिन उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने मामला की जांच कर रही सीबीआई से भी रिपोर्ट मांगी है। सीबीआई की रिपोर्ट पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी।
बता दें, इस मामले में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट ऑफ इंडिया (एफएएमसीआई) ने भी याचिका दायर की है।

डीएमए की याचिका में मांग की गई है कि कोलकाता की लेडी डॉक्टर के मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले। साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट आज
इस बीच, सीबीआई को आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति मिल गई है। यह टेस्ट आज होगा। संजय रॉय से लगातार पूछताछ जारी है। एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस नई दिल्ली पहुंच गए हैं। आज वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे बंगाल के हालात पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds