रतलाम /पुलिस अधीक्षक ने जिले के 18 पुलिस अधिकारियो का ट्रांसफर, अय्यूब खान होंगे औद्योगिक थाने के नये थाना प्रभारी
रतलाम,11अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली से पूर्व पुलिस व्यवस्था में बड़ा फ़ेर-बदल किया गया। जिसके रतलाम जिले के कई थाना एवं चौकी प्रभारियों के स्थांतरण किया। वही पूर्व में इंदौर जिले से स्थांतरित होकर लौटे उप-निरीक्षक अय्यूब खान को रतलाम औद्योगिक थाने का प्रभार सौपा गया है।
जानकारी के सोमवार को रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले के लगभग 15 थाना प्रभारी समेत तीन चौकी प्रभारी के कार्य-स्थलों में परिवर्तन किया। वही इंदौर की क्यूआरटी 04 टीम के प्रभारी निरीक्षक अय्यूब खान को रतलाम औद्योगिक थाने के नये थाना प्रभारी का प्रभार सौपा गया है। साथ ही उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया को सालाखेड़ी चौकी प्रभारी का प्रभार सौपा गया है।
सूचि के अनुसार निरीक्षक रामसिंह भाबोर रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी बाजना, निरीक्षक रेवल सिंह बर्थडे थाना प्रभारी बाजना से रक्षित केंद्र रतलाम, निरीक्षक कालू लाल पटेल थाना प्रभारी बरखेड़ा कला से रक्षित केंद्र रतलाम, कार्यवाहक निरीक्षक निरीक्षक पिंकी आकाश थाना प्रभारी शिवगढ़ से थाना प्रभारी महिला थाना, कार्यवाहक निरीक्षक नारायण सिंह थाना प्रभारी महिला थाना से रक्षित केंद्र रतलाम, कार्यवाहक निरीक्षक देवीलाल दासोरिया रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी थाना यातायात, कार्यवाहक निरीक्षक अयूब खान रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, कार्यवाहक निरीक्षक ओमप्रकाश चौघड़े थाना प्रभारी आइए रतलाम से थाना प्रभारी बिलपांक, उपनिरीक्षक अमित शर्मा चौकी प्रभारी थाना प्रभारी शिवगढ़, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी जिला विशेष शाखा रतलाम से चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक जितेन सिंह कनेश थाना शिवगढ़ से थाना दीनदयाल नगर, उप निरीक्षक विष्णु वास्कले थाना आलोट से थाना प्रभारी बरखेड़ाकला, उप निरीक्षक जोरावर सिंह थाना क्षेत्र रतलाम से थाना आलोट, उप निरीक्षक दिनेश सि राठौड़ थाना दीनदयाल नगर से चौकी प्रभारी सरसी, उप निरीक्षक दूल्हे सिंह डामोर चौकी प्रभारी सरसी से थाना उद्योग क्षेत्र रतलाम, उपनिरीक्षक शांतिलाल चौहान रक्षित केंद्र रतलाम से थाना दीनदयाल नगर, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया थाना स्टेशन रोड से चौकी प्रभारी सालाखेड़ी, कार्यवाहक उप निरीक्षक मुकेश यादव चौकी प्रभारी सालाखेड़ी से थाना स्टेशन रोड पर पदस्थ किया।