भवन एवं अन्य संनिर्माण के श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों हेतु सुपर 5000 (कक्षा 10वीं एवं 12वी) योजना
रतलाम 30 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं सुपर 5000 कक्षा 12वी योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (शैक्षणिक वर्ष 2023-24)
की मेरिट लिस्ट श्रम विभाग के पोर्टल पर 13 सितम्बर को अपलोड कर दी गई है। योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के पात्र पुत्र-पुत्रियों द्वारा आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन श्रम कार्यालय रतलाम में प्रस्तुत किया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय श्रम पदाधिकारी, जिला-रतलाम में संपर्क किया जा सकता है।