May 9, 2024

आदतन अपराधी है अतीक को गली मारने वाले सनी सिंह और लवलेश,दोनों पर पहले से कई मामले दर्ज,परिवार से नहीं रखते सम्बन्ध

हमीरपुर/बाँदा, 16 अप्रैल(इ खबर टुडे)। प्रयागराज में हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों में से हमीरपुर का सनी सिंह जंहा आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है वही बाँदा निवासी लवलेश भी जेल जा चूका है। को गिरफ्तार किया गया है। सनी सिंह और लवलेश उन तीन शूटरों में शामिल है, जिन्होंने अतीक और अशरफ पर करीब 14 राउंड फायर कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। मीडियाकर्मी के वेश में पहुंचे तीनों शूटरों में सनी सिंह का आपराधिक इतिहास सामने आया है। शूटर सनी सिंह के परिजन भी सामने आए हैं। उन्होंने आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। परिजनों का कहना है कि सनी सिंह माता- पिता की मौत के बाद ही अपराध की दुनिया में दाखिल हो गया। इसके बाद उसका परिवार से कोई नाता नहीं रहा। इसी तरह लवलेश के परिजनों ने भी लवलेश से कोई सम्बन्ध नहीं होने की बात कही है।

हमीरपुर में रहने वाले सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने कहा कि सनी कोई काम-धंधा नहीं करता था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सनी सिंह कुरारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उसके खिलाफ पहले से 17 मामले दर्ज हैं। भाई पिंटू सिंह ने कहा कि वर्षों से सनी घर नहीं आया है। वह माता-पिता की मृत्यु के बाद अपराधी बन गया। अपराध के मामलों के बाद परिवार ने भी उससे संबंध खत्म कर लिए।

पिंटू सिंह ने कहा कि सनी कुछ भी नहीं करता था। उसके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। पिंटू ने कहा कि हम तीन भाई थे। एक भाई की मौत पहले ही हो चुकी है। सनी ऐसे ही घूमता रहता था। फालतू के काम करता था। वह बचपन में ही घर से भाग गया था। हमलोग उससे अलग रहते हैं। सनी सिंह के आपराधिक इतिहास सामने आने के बाद अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की दिशा बदलने का अनुमान है।

नशे का आदी है लवलेश,4 मामले भी दर्ज

माफ‍िया अतीक और अशरफ की हत्‍या करने वाले तीन हत्‍यारों में एक बांदा का लवलेश त‍िवारी भी शाम‍िल है। लवलेश के भाई वेद से मीडियाकर्मियों ने बात की तो वह डरा और सहमा हुआ नजर आया। उसकी आंखें झुकी थीं और आवाज में खौफ था। बता दें क‍ि सीओ सिटी गवेंद्र पाल सिंह लवलेश तिवारी के घर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया लवलेश पर चार मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें एक चिल्ला, दो बांदा में जबकि चौथे की जानकारी ली जा रही है।

छोटे भाई ने बताया लवलेश कभी-कभी आता था घर

लवलेश के छोटे भाई वेद तिवारी से हुई बातचीत में उसने बताया कि लवलेश नशे का आदी था। तीन-चार साल पहले एक लड़की को थप्पड़ मारने में जेल गया था। करीब एक सप्ताह पहले वह घर से गया था। लवलेश घर पर कभी-कभी ही आता था, उसकी आदतें खराब थीं।

टीवी पर अतीक की हत्‍या में बेटे को देख बदहवास हुए माता-प‍िता

लवलेश के प‍िता एक स्कूल में बस चलाते हैं। इन लोगों को घटना की जानकारी टीवी में उसका चेहरा देखने के बाद हुई। उसके बाद से लवलेश के मां और पिता डिप्रेशन में चले गए। लवलेश शहर के कटरा में किराए के मकान में रहता है।

लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

लवलेश के पिता का नाम यज्ञ तिवारी और मां का नाम मां आशा तिवारी है। लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए में प्रवेश लिया था। फर्स्ट ईयर फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके बाद उसकी संगत गलत हो गई। भाई वेद तिवारी ने बताया कि उससे मिलने घर पर कोई नहीं आता था, वह खुद घर पर कम आता था। मम्मी, पापा और वह खुद भी उससे कम संबंध रखते थे।

अतीक-अशरफ की हत्‍या के बाद पूरे प्रदेश में गूंजता रहा पुल‍िस का सायरन

दोहरे हत्याकांड के ठीक बाद स‍िर्फ प्रयागराज ही नहीं पूरे प्रदेश में पुल‍िस ने ज‍िलों में गश्‍त की। प्रयागराज के अति संवेदनशील हुए चकिया से लेकर करेली, बेनीगंज, अटाला और चौक, गढ़ी सरांय तक। लगभग सभी मुहल्लों में गलियों के नुक्कड़ और बंद दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। अतीक और अशरफ की हत्या मामला इतना बड़ा था और प्रदेश सरकार के सख्त रुख को देखते हुए लोग दबी जुबान से ही चर्चा करते रहे।

प्रयागराज छावनी में तब्‍दील, चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस

उधर पुलिस की गाड़ियां हूटर बजाते हुए आधी रात तक दौड़ती रही। पुराने शहर के मुहल्ले चकिया, करेली, करामत की चौकी, रसूलपुर, बेनीगंज, खुल्दाबाद, अटाला, दायराशाह अजमल, गढ़ी सरांय, कोलहन टोला आदि मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं। अतीक व अशरफ की हत्या ने इन सभी मुहल्लों में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस की गाड़ियाें ने क्षेत्र भ्रमण कर हूटर बजाते हुए सभी को चेतावनी भी दी कि कोई गड़गड़ी करने पर सख्ती से निपटा जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds