Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलेगा 8.2 फीसदी ब्याज, वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

Sukanya Samriddhi Yojana: देश में उन लाखों करोड़ों लोगों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है जो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटियों के भविष्य के लिए निवेश करते हैं। 28 मार्च शुक्रवार को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरों में नए वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों की भविष्य के लिए की गई जमापूंजी पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाली ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।
डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरों में भी नहीं किया जाएगा किसी प्रकार का बदलाव
1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में डाकघर बचत जमा योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार प्रथम तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर चालू तिमाही में 7.1 प्रतिशत ही रहेगी, इसमें भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) की दरें भी 7.1 प्रतिशत रखी गई है।
वहीं सरकार ने नए वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में किसान विकास पत्र पर 115 महीने के परिपक्व निवेश पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत रखी हैं। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
नए की वर्ष में प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) की अवधि के लिए एनएससी की ब्याज दरें 7.7 प्रतिशत रहेगी। इसके अलावा मासिक आय योजना निवेशकों को 7.4 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।