Suicide : पत्नी की जुदाई और सास ससुर की पिटाई से परेशान था,इसलिए दे दी अपनी जान,साल भर बाद दर्ज हुआ सास ससुर के खिलाफ केस
रतलाम,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के शिवगढ थाना क्षेत्र में साल भर पहले आत्महत्या करने वाले एक युवक के मामले में पुलिस ने अब मृतक के सास ससुर के खिलाफ आत्महत्या हेतु प्रेरित करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। युवक ने अपनी पत्नी की जुदाई और सास ससुर की पिटाई से परेशान होकर जहर पी लिया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,शिवïगढ थाना क्षेत्र के गांव जामदा गुजरान में रहने वाले बाइस वर्षीय लालसिंह पिता कालू जी गूर्जर ने विगत 16 अक्टूबर 2020 को अपने खेत पर जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली थी। मृत्यु के तुरंत बाद आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए थे, लेकिन मृतक के विसरे की एफएसएल जांच रिपोर्ट आने से यह स्पष्ट हुआ था कि उसकी मृत्यु जहर के कारण हुई थी। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि मृतक लालसिंह की शादी 2019 में ही हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी गायत्री को पति के पास नहीं आने दे रहे थे। घटनावाले दिन मृतक लालसिंह अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल ग्र्राम तालाब बोयडी में गया था। उसके पिता भी उसके साथ थे। मृतक लालसिंह के ससुर मदनलाल पिता पदमा जी गुर्जर और सास दुलाबाई पति मदनलाल ने उसकी पत्नी गायत्री को उसके साथ नहीं भेजा और लालसिंह के साथ जमकर मारपीट की। इससे आहत लालसिंह अपने गांव लौटा और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शिवगढ पुलिस ने तालाब बोयडी निवासी मदनलाल और उसकी पत्नी दुलीबाई के विरुद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण की धारा 306 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।