mainआलेख-राशिफलमंदसौर

Success Story: मंदसौर के तीन दोस्तों की सक्सेस स्टोरी, पॉलीहाउस के आइडिया ने बदल दी किस्मत

Mandsaur News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के तीन दोस्तों की सक्सेस स्टोरी के चर्चे आजकल पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। इन तीनों दोस्तों के पॉलीहाउस से खेती करने के आइडिया ने इनकी किस्मत ही बदल दी। पॉलीहाउस से खेती कर यह तीनों दोस्त अब महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह सफलता की कहानी मंदसौर जिले के गरोठ में चाइनीज़ खीरे की खेती करने वाले तीन दोस्तों की है। इन्होंने साथ मिलकर बिना मिट्टी के चाइनीज खीरा उगाने हेतु पॉलीहाउस बनाकर अपना बिजनेस शुरू करने की सोची। इसके लिए इन्होंने 2 बीघा जमीन पर 42 लाख रुपए लोन लेकर कार्य शुरू किया। आज यह तीनों दोस्त मिलकर चाइनीस खीरे से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

4 महीने में कमा चुके हैं 11 लाख रुपये का मुनाफा

मंदसौर के छोटे से गांव में रहने वाले इन तीनों दोस्तों ने चाइनीस खरे के बिजनेस से पिछले 4 महीना में लगभग 11 लाख रुपए का मुनाफा कमाया है।
मंदसौर के बोलिया नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद आदिल अफगानी, दीपक पाटीदार और मोहित पाटीदार ने पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़ाई करने के बाद बिजनेस की शुरुआत की। तीनों दोस्तों ने अपनी मेहनत के बल पर पोली हाउस के जरिए चाइनीस खीर उगाने के बिजनेस में सफलता हासिल की और आज लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं।

चाइनीज़ खीरे में मिली सफलता के बाद अब कर रहे हैं पॉलीहाउस में शिमला मिर्च उगाने की तैयारी

मोहम्मद आदिल अफगानी, दीपक पाटीदार और मोहित पाटीदार अब अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। दीपक पाटीदार ने बताया की वह तीनों चाइनीस खीरे की बिजनेस से 1 वर्ष में करीब 40 लाख से ज्यादा का प्रॉफिट कमाएंगे। दीपक के अनुसार चाइनीज़ खीरे की यह खेती उन्होंने
हाइड्रोपोनिक सॉइल तकनीक के जरिए की है। अभी इसी तकनीक से अपना बिजनेस बढ़ाते हुए वह तीनों शिमला मिर्च को भी उगाने पर काम कर रहे हैं।

यूट्यूब से सीखा हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने का तरीका

मंदसौर जिले के तीन दोस्तों की सफलता की कहानी आज मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए मिसाल बन गई है। इन तीनों दोस्तों ने हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने का तरीका यूट्यूब से सीखा। मोहित पाटीदार ने बताया कि पहले हम भी पारंपरिक खेती करते थे। लेकिन एक दिन हम तीनों ने यूट्यूब पर हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने का एक वीडियो दिखा। यूट्यूब पर इस वीडियो से प्रभावित होकर हम तीनों ने 40 लाख का लोन लेकर पॉलीहाउस में हाइड्रोपोनिक तकनीक से चाइनिज़ खीरे की खेती शुरू की। पारंपरिक खेती से हटकर हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने के आईडिया नहीं हम तीनों की किस्मत ही बदल दी। आज हम इस खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Back to top button