January 23, 2025

blood donation/सृजन महाविद्यालय में आयोजित रक्त दान शिविर में विद्यार्थियों व शिक्षको ने लिया भाग

sarjan

रतलाम,03नवम्बर(इ खबर टुडे)। सृजन महाविद्यालय में आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों व् शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिए जोर शोर से कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम ब्लड बैंक एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक बैंक के सानिध्य में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था सृजन कॉलेज ने ली साथ ही अपने तमाम विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जिसका परिणाम विद्यार्थियों की भारी संख्य में आयोजन को सफल बनाने की उनकी भागीदारी से सिद्ध हुआ ।

सृजन महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल झालानी ने ऐसे कार्यक्रमों निरंतर करते रहने की बात कही तत्पश्चात कार्यक्रम के सम्पन होने पर ब्लड बैंक द्वारा सभी विद्यार्थियों को अभिवादन व् प्रमाण पत्र दिए गए. रक्तदान कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ जिंदल यादव, समन्वयक निसर्ग दुबे, मनीष, प्रफुल, ताहिरा खान उपस्थित रहे.

You may have missed