May 16, 2024

MR Strike : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की देशव्यापी हड़ताल के तहत रतलाम में जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम को दिया ज्ञापन

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रतलाम,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन द्वारा देश भर में आज हड़ताल कर अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया इसी तारतम्य में आज रतलाम में प्रेस क्लब पर विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओ ने आयोजित सभा अपने विचार व्यक्त किए। पोस्टल एंप्लॉयज यूनियन के कॉम आई एल पुरोहित, एल आई सी के प्रियेश शर्मा, पेंशनर्स संघ के कीर्ति शर्मा, सीटू के एम एल नगावत, आंगनवाड़ी संघ की संरक्षक श्रीमती गीता देवी राठौर, बैंक एंप्लॉयज यूनियन के नरेंद्र जोशी, लेखक संघ के रणजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।

कॉम नरेंद्र जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारों द्वारा आमजन को भ्रमित किया जा रहा है, मंहगाई चरम पर है, प्रदेश की वित्तीय स्थिति दयनीय है परंतु चुनाव जीतने के लिए रेवड़ी संस्कृति चरम पर है, जनता का ध्यान भटकाने के लिए मंदिर मस्जिद मुद्दों को उठाया जाता है, ओल्ड पेंशन स्कीम, को लेकर शीघ्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि आज की हड़ताल मुख्य रूप से आमजन से जुड़ी मांगे जैसे दवाओं पर 0 %जी एस टी, चिकित्सीय उपकरणों को टैक्स साथ ऑनलाइन दवा व्यापार को बंद किया जाय, दवाओं के अनैतिक व्यापार को लेकर नीति बनाई जा, निरंकुश दवा कंपनियों के दमन को रोका जाय, न्यूनतम वेतन 26000, चार श्रम संहिताओं को वापस लिया जाए व पुराने श्रम संहिताओं को बहाल किया जाय।

सभा के पश्चात हड़ताली कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन नारेबाजी की गई, शौक नही मजबूरी है, ये हड़ताल जरूरी है।। दवाओं के दाम कम करो।। न्यूनतम वेतन देना होगा।। कटनी छटनी बंद करो।। जैसे नारों से कलेक्टोरेट परिसर गुंजायमान था। अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एस डी एम संजीव केशव पांडे को सौंपा, ज्ञापन का वाचन निखिल मिश्र ने किया। इस अवसर पर अभिषेक जैन, रसीद खान, स्नेहिल मोघे, अविनाश पोरवाल, संजय व्यास, गोपाल चौहान, आशिक अंसारी, पवन धाकड़, रविन्द्र शर्मा, उपस्थित थे।। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सिंह रावत ने आभार यदेंद्र जोशी ने व्यक्त किया।।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds