January 31, 2025

Crime news : चाकूबाजी करने वाले आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही, औधोगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस (देखिये वीडियो)

police

रतलाम,02अप्रैल(इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध “zero tolerance” के तहत कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में औद्योगिक थाना क्षेत्र के नयागांव राजगढ़ स्थित राधाकृष्ण मन्दिर के पास में शुक्रवार की रात्रि में चाकूबाजी की घटना कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया एवं अपराधियों के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेकर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम की टीम तैयार कर घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए गए।

घटना में शामिल दो आरोपियों अविनाश धवन पिता महेंद्र निवासी जवाहर नगर रतलाम और रोहित उर्फ़ बन्ना पिता वीरेंद्र राठौर निवासी राजीव नगर रतलाम को गिरफ्तार कर दोनो के कब्जे से घटना में उपयोग दो चाकू और दो मोटरसाइकिल जप्त की गई है। इसके साथ ही अपराध में आवश्यकता होने पर दोनो आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक भी कराई गई है।

You may have missed