November 23, 2024

पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो 12 साल के बेटे ने लगाई फांसी

सागर,06 जनवरी (इ खबरटुडे)। सागर जिले के ढाना गांव में पिता के मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर उसके 12 साल के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक बच्चा कक्षा चौथी पढ़ता है। जानकारी के मुताबिक ढाना गांव निवासी सीताराम पटेल फुल्की का डेला लगाता है। उसका बेटा रोहन पटेल फ्री फायर गेम खेलता था।

सुबह से पिता ने गेम खेलने से मना कर पढ़ने के लिए कहा तो वह इस बात से नाराज हो गया और फांसी लगा ली। ढाना चौकी प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि सीताराम पटेल फुल्की का ठेला लगाते हैं। सोमवार सुबह उन्होंने छोटे बेटे रोहन को गेम खेलने से मना किया और मोबाइल नहीं दिया। बेटे को समझाने के बाद वे साइकिल लेकर चले गए। मां घर में खाना बना रहीं थी। पिता ने लौटकर आकर रोहन को बुलाया और खाना खाने के लिए कहा, लेकिन रोहन ने खाना नहीं खाया। मोबाइल नहीं मिलने से उसके मन में गुस्सा था।

इसके बाद रोहन घर के दूसरे कमरे में गया और दरवाजा लगा लिया। परिवार के अन्य सदस्य खाना खा रहे। इस दौरान रोहन ने अंदर जाकर तौलिये से फांसी लगा ली। फंदे पर झूलते हुए रोहन ने अंदर से दीदी-दीदी करके दो-तीन आवाजें लगाई। उसकी आवाज सुनकर जब पीछे वाले रास्ते से कमरे के अंदर पहुंचे।

फंदे से रोहन को उतारा। उसकी सांसें चल रही थीं। परिवार के लोग उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टीआई ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल में हुई। अभी अस्पताल से रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

You may have missed