पूजा करने जा रही महिलाओं पर मदरसे से फेंके गए थे पत्थर
नूंह,17 नवंबर(इ खबर टुडे)। हरियाणा के नूंह में एक बार फिर तनाव है। यहां गुरुवार शाम को एक और अप्रिय घटना घटी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थीं, तभी एक मदरसे से उन पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए।
घटना रात करीब 8.30 बजे की है। घटना के बाद से हिंदुओं में गुस्सा है। शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन भी किया गया। समाचार एजेंसी ANI ने डीएसपी नूंह वीरेंद्र सिंह के हवाले से बताया कि ‘हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच चल रही है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां के लोगों ने घटना की जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है और हमने पहले ही इसकी शुरुआत कर दी है। लोग इस पर सहमत हो गए हैं। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
पत्थरबाजी का पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 8:20 बजे एक मस्जिद के पास हुई, जब महिलाओं का एक समूह ‘कुआं पूजन’ के लिए जा रहा था। जब महिलाएं मदरसे के पास पहुंचीं, तो कथित तौर पर कुछ बच्चों ने उन पर पत्थर फेंके। कुछ ही देर में दोनों समुदायों के लोग वहां जमा हो गए, जिससे हिंसाग्रस्त इलाके में तनाव फैल गया।