May 16, 2024

बजट देख झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1171 अंक का उछाल

नई दिल्ली,01फरवरी(इ खबर टुडे)। साल 2023 का बजट आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश कर दिया है और बजट भाषण में टैक्स पर छूट देने की घोषणा के साथ ही शेयर बाजार में भी शानदार उछाल देखने को मिला है। मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty में जोरदार उछाल आया है। बजट घोषणाओं से गदगद शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक भाषण खत्म होने पर 1171 अंक से ज्यादा चढ़ चुका था।

BSE सेंसेक्स 60 हजार के पार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब टैक्स स्लैब में बदलाव और छूट का ऐलान किया तो Sensex और Nifty में तेजी बढ़ गई। खबर लिखे जाने तक BSE का सेंसेक्स 1173 अंक की उछाल पर था। इससे पहले 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले थे। गौरतलब है कि साल 2022 में 1 फरवरी के दिन सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी की बात की जाए तो यह 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर बंद हुआ था।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने बिगाड़ी थी शेयर मार्केट की चाल
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया था। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी के शेयरों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही थी और बीते 3 दिन में उनकी संपत्ति को 34 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था। दुनिया के शीर्ष-10 अमीरों की सूची में शामिल गौतम अडानी 11वें स्थान पर खिसक गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds