December 26, 2024

Step Father Rape: नाबालिग बेटी को ही हवस का शिकार बनाया सौतेले बाप ने,पुलिस तलाश में जुटी

child rape

रतलाम,14 जून (इ खबरटुडे)। शहर के मोतीनागर क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी को उसी के सौतेले बाप ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। उसने कई बार बालिका से बलात्कार किया। आखिरकार परेशान होकर बालिका अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची और आरोपी सौतेले बाप के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,मोती नगर निवासी एक नाबालिग बालिका,अपनी मां के साथ ीदनदयाल नगर पुलिस थाने पंहुची। बालिका ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सीमा ने करीब सात साल पहले मोती नगर निवासी संजू पाण्डे नामक व्यक्ति से शादी की थी और तबसे पीडीत बालिका अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रह रही थी। सौतेलो बाप शुरु से ही बालिका पर गन्दी नजर रखता था। करीब बीस दिन पहले संजू पाण्डे ने अपनी पत्नी सीमा के साथ मारपीट करके उसे घर से भगा दिया,लेकिन बालिका को उसके साथ नहीं जाने दिया। जब बालिका की मां को घर से भगा दिया तो सोतेले बाप ने सारी रात बालिका के साथ बलात्कार किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो उसे जान से मार देगा। डरी सहमी बालिका ने सोतेले बाप से अपनी नानी के घर मेघनगर छोडने को कहा,तो आरोपी उसे मेघनगर छोड कर आ गया। उधर जब पीडीता की मां सीमा फिर से अपने दूसरे पति संजू पाण्डे के पास रहने आ गई,तो आरोपी विगत 8 जून को बालिका को मेघनगर से रतलाम ले आया। अगले दिन जब रोज की तरह उसकी मां कचरा बीनने के लिए घर से बाहर गई तो आरोपी सौतेले बाप ने उसके साथ फिर बलात्कार किया और उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो उसे वह जान से मार देगा। रविवार को जब फिर से बालिका के साथ उसके सौतेले बाप ने बलात्कार किया तो उसे बहुत तकलीफ होने लगी और आखिरकार उसने सारी बात अपनी मां सीमा को बताई। उल्लेखनीय है कि पीडीत बालिका आठवी कक्षा तक पढी हुई है। इसके बाद वह अपनी मां सीमा के साथ दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर पंहुची।

पुलिस ने पीडीत बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी संजू पिता जगदीश पाण्डे के खिलाफ बलात्कार और पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहक प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds