Railway Block : जावरा के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को चढ़ाई जाएगी स्टील गर्डर,रेलवे ने लिया ब्लॉक,आवागमन होगा बाधित
रतलाम,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में बनाये जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज का काम अब तेजी पकड़ने वाला है। शुक्रवार को इस निर्माणाधीन पुल पर स्टील गार्डर चढ़ाई जाएगी,इसके लिए रेलवे द्वारा 28 से 30 जुलाई तक ब्लॉक लिया जायेगा और इस दौरान रेलवे फाटक से आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
रतलाम रेल मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रतलाम-चित्तौड़गढ़ खंड के जावरा यार्ड में किमी 341/13-17 के मध्य समपार संख्या 177 के स्थान पर सड़क ऊपरी पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन पुल पर स्टील गर्डर चढ़ाने का कार्य आरंभ किया जा रहा है जो 28 जुलाई, 2023 से 30 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा। इस हेतु 28 से 30 जुलाई, 2023 तक प्रात: 10.30 बजे से 14.30 बजे तक चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा।
ब्लॉक के दौरान समपार संख्या 177 से आवागमन बंद रहेगा। स्थानीय सड़क उपयोगकर्ता उपरोक्त तिथि एवं अवधि को ध्यान में रखकर समपार संख्या 177 से आवाजाही की तैयारी करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।