December 24, 2024

स्टेशन रोड पुलिस को मिली सफलता ,24 किलो अवैध डोडाचूरा 1 आरोपी गिरफ्तार,दूसरा आरोपी मौके से फरार,पुलिस तलाश में जुटी

dodachura

रतलाम,21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले में मादक पदार्थो के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम में पुलिस ने एक ही दिन में दूसरी सफलता अर्जित करते हुए रतलाम में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 24 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में डोडाचूरा परिवहन में उपयोग की जा रही मारुती स्विफ्ट कर को भी जब्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्टेशन रोड टीआई राजेन्द्र वर्मा और सहायक उप निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह बैस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP09WK1130 से दो व्यक्ति जिसमे से एक व्यक्ति ने हरे रंग की फुल अस्तीन की शर्ट व काले रंग की पेंट पहन रखी है जो कि कार चला रहा है व पास वाली सीट पर एक लडका बैठा है जो अपने साथ अवैध डोडाचूरा छिलका छुपाकर मंदसौर से रतलाम में बेचने के लिए आ रहा है जो मच्छी मार्केट होते हुए डीमार्ट के सामने वाले रास्ते से आकर किसी को देने वाला है।

सुचना के आधार पर प्रआर 577 मनोज पाण्डेय, प्रआर 344 मनीष यादव, आर. 158 संदीप कुमरे आदि को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर सुचना के मुताबिक सफ़ेद स्विफ्ट कर की घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को देखकर कार से उत्तर कर भागने लगे। टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। पकडे गये आरोपी मुकेश पिता गोपाल प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 30 वर्ष निवासी खाचरोद जिला उज्जैन से दो सफेद पुस्टे के कार्टुन के में मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका 24.700 कि.ग्रा., किमती करीबन 50,000/- रूपये तथा एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक MP09WK1130 किमती 6,00,000/- रुपये, एक रेडमी कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल फोन, नगदी 500/- रुपये का नोट जप्त किया गया। मौके से भागने वाले व्यक्ति का नाम फरार आरोपी राजुराम उर्फ तरुण पिता गणपत कुमावत निवासी ग्राम हापत थाना सोजत जिला पाली राजस्थान बताया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी – मुकेश पिता गोपाल प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 30 वर्ष निवासी खाचरोद जिला उज्जैन

फरार आरोपी – राजुराम उर्फ तरुण पिता गणपत कुमावत निवासी ग्राम हापत थाना सोजत जिला पाली राजस्थान

जप्त सामाग्री – मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका 24.700 कि.ग्रा. कीमती 50,000/- रुपये एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक MP09WK1130 कीमती 6,00,000/- रुपये, एक रेडमी कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल फोन, नगदी 500/- रुपये।
कुल जप्त मशरूका कीमती 6 लाख 60000 रुपए

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds