October 10, 2024

डाक टिकटों में है बारह में से सिर्फ चार ज्योतिर्लिंग,उज्जैन समेत सभी ज्योतिर्लिंग होने चाहिए डाक टिकटों में

रतलाम,10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक शिïवभक्तों को समर्पित करेंगे। इस मौके पर रतलाम के डाक टिकट संग्राहक फिलेटैलिस्ट शैलन्द्र निगम ने महाकालेश्वर सहित देश के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों को दर्शाने वाले डाक टिकट जारी करने की मांग की है। देश में यूं तो महादेव पर आधारित कई डाक टिकट निकाले गए हैैं,लेकिन इनमें ज्योतिर्लिंग सिर्फ चार ही है।

श्री निगम ने अपने डाक टिकट संग्रह का हवाला देते हुए बताया कि उनके पास देश विदेश में महादेव पर जारी तमाम डाक टिकट मौजूद है। हमारे पडोसी देश नेपाल ने पशुपतिनाथ समेत अनेक शिव मन्दिरों पर कई डाक टिकट निकाले है।

भारत सरकार ने भी शिव मन्दिरों को डाक टिकटों में स्थान दिया है। भारत सरकार ने मन्दिर वास्तुकला को दर्शाने वाले डाक टिकटों की एक पूरी श्रृंखला निकाली है। इनमें केदारनाथ,मल्लिकार्जुन श्री शैलम,रामेश्वरम और औढा नागनाथ ज्योतिर्लिंग शामिल किए गए है। इसके अलावा एलोरा की शिवगुफा की मूर्ति और भुवनेश्वर के लिंगराज मन्दिर को भी इस श्रृंखला में लिया गया है। इसके अलावा शिव की नृत्य मुद्रा नटराज पर भी डाक टिकट प्रकाशित किया गया है।

लेकिन देश के सिर्फ चार ज्योतिर्लिंगों को डाक टिकटों में स्थान मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ में विश्वनाथ कारीडोर विकसित किया गया है। इसी तरह अब उज्जैन में भी महाकाल लोक का लोकार्पण होने वाला है। परन्तु इन दोनो ज्योतिर्लिंगों को डाक टिकटों में स्थान प्राप्त नहीं है। डाक टिकट संग्राहक शैलेन्द्र निगम ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वे महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर महाकाल और अन्य ज्योतिर्लिंगों पर भी डाक टिकट प्रकाशित करवाएं।

You may have missed