December 24, 2024

Spacial Train : पश्चिम रेलवे उधना और मालदा टाउन के बीच चलाएगी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन;रतलाम से होकर चलेगी ट्रैन

train

रतलाम,14 अगस्त(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उधना और मालदा टाउन के बीच रतलाम मंडल से होकर विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे चलेगी।

ट्रेन संख्या 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को उधना से 15.50 बजे प्रस्थानकरेगी और यह ट्रेन 20.30 बजे दाहोद एवं
22.35बजे रतलाम आएगी तथा शनिवार, 17 अगस्त, 2024 को 16.20 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09014 मालदा टाउन -उधनास्पेशल रविवार, 18 अगस्त, 2024 को मालदा टाउन से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 13.45 बजे रतलाम एवं 15.50 बजे दाहोद आएगी एवं मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 को 21.00 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सायण, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला,
शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया,
मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज एवं बड़हरवा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर
क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09013 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्‍तृतजानकारी
के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds