रतलाम / आधी रात को अचानक स्टेशन रोड थाना पहुंचे एसपी, रोल कॉल के माध्यम से की गई पुलिस की मुस्तैदी की जांच, हवालात एवं गश्त चेकिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रतलाम,06 जनवरी (इ खबर टुडे)। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रतलाम पुलिस की सक्रियता एवं रिस्पॉन्ड टाइम जांचने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गत रात अचानक थाना स्टेशन रोड पहुंचे। थाने पर थाना प्रभारी से चेक रोल कॉल बजवाया। चेक रोल कॉल पर थाना स्टाफ तुरंत 5 मिनिट में उपस्थित हुए तथा किसी भी आपात स्थिति पर तत्काल रिस्पॉन्ड करने की स्थिति में मिले।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि रॉल कॉल का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि सभी पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति थानों में है अथवा नहीं? अनुपस्थित रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों की पहचान होगी । इसके साथ ही यह पता चलेगा कि किसी भी आपात स्थिति पर त्वरित रिस्पॉन्ड करने के लिए पुलिस तैयार है या नहीं ?
विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्ष द्वारा थाना प्रभारी श्री स्वराज डाबी को शहर का सबसे मुख्य एवं संवेदनशील थाना होने से विशेष सतर्कता बरतने एवं सक्रियता बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को रात्रि गश्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर गश्त हेतु रवाना किया।
थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा थाना हवालात चेक किया। हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
गश्त चेकिंग की गई
पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि के दौरान शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया गया। पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम, चेक करने, रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए।