रतलाम / एसपी अमित कुमार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक, लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों को किया दंडित, जारी किए कारण बताओ सूचना पत्र, सराहनीय कारवाई करने वाले थाना प्रभारियों को नकद पुरस्कार/प्रशंसा से पुरस्कृत किया (देखिये वीडियो)
रतलाम,15 जनवरी(इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आज बुधवार को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थान प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे जिले के समस्त थाना क्षेत्रों की कानून व्यवस्था एवं अपराधो की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में आज मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, प्रशिक्षु आई पी एस विक्रम अहिरवार, एफ एस एल अधिकारी अतुल मित्तल, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, एसडीओपी सैलाना सु श्री नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत समीक्षा बैठक में गंभीर संपति संबंधी अपराधों, लंबित अपराधों, लंबित माल, चिह्नित अपराधों, लंबित प्रकरणों, धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर की गई कारवाई, गंभीर एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कारवाइयों, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की गई कारवाई, गुम अवयस्क बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, गोवंश एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत की गई कारवाई, सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिन थाना प्रभारियों विवेचकों द्वारा अपेक्षित कारवाई न करना पाई गई तथा चिन्हित एवं गंभीर अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार न कर पाने, वारंट तामिली में लापरवाही, महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियो को दंडित किया गया साथ ही कुछ थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। सराहनीय कारवाई करने वाले थाना प्रभारियों नकद पुरस्कार/प्रशंसा से पुरस्कृत किया गया।
आगामी दिनों में की जाने वाली कार्यवाही एवं विभिन्न विषयों पर कार्ययोजना तैयार की गई। सभी सीएसपी/ एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न शीर्ष में कारवाई हेतु टारगेट दिए गए।